पहले ही दिन 5 गुना भरा लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ , ग्रे मार्केट में हलकी गिरावट क्यों

पहले ही दिन 5 गुना भरा लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ , ग्रे मार्केट में हलकी गिरावट के पिछे कोई खास खबर नहीं है आज GMP में गिरावट मार्किट सेंटीमेंट के वजे से हुआ है , क्यों की आज निफ़्टी 50 में 1.47 % के गिरावट के साथ -345.55 रूपया गिर कर बंद 23,085.95 बंद हुआ निफ़्टी ,13 जनवरी को था अप्लाई का पहला दिन 15 जनवरी को है अंतिम तारिक अप्लाई करने के लिया

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ डिटेल

कितना गिरावट हुआ GMP में

लक्ष्मी डेंटल IPO का प्राइस बैंड 407-428 प्राइस बैंड रखा था , जो कल GMP 37.38 % बता रहा था जो अब गिर कर 33.18 % हो चूका है , और अब हर शेयर पर अब 142 रूपया रह गया है। 15 जनवरी को हो रहा है बंद आईपीओ , जिस में निवेशक को कम से कम 33 शेयर के लिया बोली लगाना परे गा , 698 करोड़ का था इशू साइज

केसा रहा पेलहा दिन का सब्सक्रिप्शन 13 JANURY को लक्ष्मी डेंटल

  • QIB – 0.13 x
  • NNI – 10.87 x
  •  Retail individual INVESTOR – 12.48X
    TOTAL – 5.30 X

लगभग 5 गुना से जयदा मिला सब्सक्रिप्शन अब देेखना ये है के अगले 2 दिन में केसा मिलता है आईपीओ को पब्लिक का प्यार , किये अगले 2 दिन में और धमाकेदार होगा सब्सक्रिप्शन।

Leave a Comment