16 जनवरी को खुल रहा मात्र 90 रूपया का मैन बोर्ड आईपीओ , सभी डिटेल

16 जनवरी को खुल रहा मात्र 90 रूपया का मैन बोर्ड आईपीओ , सभी डिटेल ,Stallion India

Stallion India का बिज़नेस किया है.

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स मुख्य रूप से रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी की चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा में स्थित हैं , 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है , और यह एक जानी मानी और रेपुटेड ब्रांड है

प्राइस बैंड Stallion India आईपीओ के

Stallion India IPO के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 43.05 लाख शेयर, जिस की कीमत 38.72 करोड़ रुपये होती है , फ्रेश इश्यू मतलब नये शेयर 1.78 करोड़ शेयर,जिसकी कीमत 160.73 करोड़ रुपये ोति है , यह आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

Stallion India IPO: लॉट साइज

14,850 कम से काम रिटेल इन्वेस्टर को आईपीओ इन्वेस्ट करना होगा जिसके लिया आप को 165 शेयर आल्लोट किया जाये गा , यह आईपीओ 16 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा.

Stallion India IPO: GMP अभी कितना है

15 जनवरी को इस आईपीओ का GMP 53.33 % है , जो की अभी पर शेयर 48 रूपया का फयदा बता रहा है , इस आईपीओ का 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

 

 

 

Leave a Comment