आखिर किया होता है IPO :आईपीओ के जरिये कैसे मोटा पैसा बनाते है पब्लिक

आईपीओ का मुख्य उदेश होता है कंपनी को फण्ड जुटाना ताकि कपनी भविष्य में अपना बिज़नेस को लार्ज स्केल पर एक्सपेंड कर सके , आईपीओ का फुल फॉर्म होता है (Initial Public Offering) आईपीओ के कितने प्रकार है इसको कैसे खरीद ते है कैसे बेच ते है इस ब्लॉग पपोस्ट में हम बात करे गे किया होता है IPO

IPO क्या है

स्टॉक मार्किट में आईपीओ किया होता है

आईपीओ के प्रक्रिया में एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी बनाया जाता है , अगर सिंपल भासा में जाने तो प्राइवेट कंपनी पब्लिक से पैसा जुटती है बदले में कंपनी निवेशक को अपने कंपनी का शेयर देती है ताकि निवेशक उस कंपनी में हिस्दार बन सके और प्रॉफिट कमा सके इसी को आईपीओ ( Initial Public Offering) बोला जाता है.
यहाँ से निवेशक जयदा तर मुनफा ही होता है लकिन कभी कभी लोस्स भी हो जाता है मार्किट कंडीशन और फुंडेमेंटल खरब रहने और हाई वैल्यूएशन पर आईपीओ लेन के वजे से

आईपीओ से जबरदस्त कमाई कैसे होती है ?

सबसे पहले कंपनी प्राइस बैंड फिक्स करती पब्लिक को किस भाव में शेयर देना है जैसे 200 रुपये से लेकर 210 रुपये तक उसके बाद पब्लिक उस पर बिड लगती है इस में कोई गॅरंटी नहीं होता है की शेयर आप को मिल ही जाये गए ये पूरा लॉटरी सिस्टम जैसे होता अगर आप लकी हुए तो आप आल्लोट हो जाता है फिर आप ओपन मार्किट में उस शेयर को बेच कर मुनफा कमा सकते है अगर आईपीओ प्राइस बैंड से ऊपर लिस्टिंग होता हो तो जयदा तर केस में आईपीओ प्रोफ्ट देकर ही निवेशक को जाता है वो भी अच्छा खासा प्रोफ्ट , शेयर मैनली दो एक्सचज पर लिस्ट होती है पहला है BSE और NSE ये भारत की दो प्रमुख एक्सचज है शेयर की ट्रेडिंग होती है

आईपीओ के कुछ प्रमुख प्रकार

1. प्री – आईपीओ – इस में कंपनी बारे बारे एंजेल इन्वेस्टर से फण्ड जुटाती है
2. ओफस फॉर सेल (OFS) – इसमें एक्सेक्टिंग शेयर होल्डर अपना शेयर बेचते है
3. फाॅलो-ऑन पब्लिक ऑफर – फाॅलो-ऑन पब्लिक ऑफर में कंपनी अपने ही शेयर होल्डर को कम कीमत में ऑफर करती है ताकि नया फण्ड जुटा सके

आईपीओ में निवेश कैसे करे

आईपीओ में निवेश करने के लिया आप पहले किसी स्टॉक ब्रोकर के पास अक्कोउट हो , जैसे ग्रो , upstock , zerodha इत्यादि ,
उसके बाद आप को आईपीओ के सेक्शन पर जाकर आप को अप्लाई करना होगा उसके बाद आप को अपने upi से पेमेंट करने के बाद आप की बिड सफलता पूर्वक लग जाया गा उसके बाद आप को अल्लोत्मेंट डेट का इतजार करना होगा फिर आप को पता चले गा आप को मिला या नहीं अगर नहीं मिले गए तो आप के पैसा उसी अक्कोउट में रिफंड हो जाया गा , अगर शेयर आल्लोट हुआ होगा तो आप अपने स्टॉक ब्रोकर ऍप्लिक्शन में जाकर उसके बेच के मुनफा बुक कर सकते है अगर आप की ेक्छा हो तब ऐसी तरह आप आईपीओ में निवेश कर सकते है

Leave a Comment